Beti Bachao Beti Padhao Scheme: 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के क्या हैं फायदे, कैसे उठाए लाभ?

Beti Bachao Beti Padhao Scheme: पहले समाज में बेटियों को बोझ समझा जाता था, लेकिन बदलते परिवेश में अब बेटियों के प्रति लोगों का नजरिया भी बदल रहा है. समाज को इस दिशा में आगे बढ़ाने के लिए सरकार भी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के काम में जुटी हुई है. मोदी सरकार (Modi Government) की यही कोशिश है कि भारत की हर बेटी सशक्त बने और अपने परिवार का सहारा बनें. इसके साथ ही देश की कोई भी बेटी शिक्षा (Girls' Education) से वंचित ना रहे और अपने हक का अधिकार हासिल करें.

मोदी सरकार ने बालिकाओं के प्रति भेदभाव को खत्म करने के लिए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' (BBBP) योजना शुरू की. इस योजना का शुभारंभ 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में पीएम मोदी ने किया था. केंद्र सरकार तब से इस योजना के जरिये बेटियों के भविष्य को उज्जवल बना रही है. यह योजना केन्द्रीय महिला और बाल विकास, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है. आइए इस योजना को विस्तार से जानते है:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना:

Beti Bachao Beti Padhao Scheme का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले बेटी का बैंक अकाउंट खुलवाना होगा. आप अपनी बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस योजना के तहत आपको बेटी के जन्म से लेकर 14 वर्ष तक धनराशि जमा करवानी होगी और बेटी के 18 साल पूरे होने के बाद उसकी पढ़ाई के लिए 50% धनराशि निकाल सकते हैं. इसके बाद 21 वर्ष के होने के बाद बेटी की शादी के लिए पूरी धनराशि निकाली जा सकती हैं.

BBBP योजना की पात्रता:

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपकी बेटी की आयु 10 साल से कम होनी चाहिए.
  • बेटियों के नाम पर किसी भी बैंक में एक सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) होना चाहिए.
  • बेटी भारत की स्थाई निवासी होनी चाहिए, अनिवासी भारतीय इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ- आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड, राशन कार्ड
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कैसे करें आवेदन?

  • आवेदन के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी किसी भी बैंक शाखा में जाएं.
  • वहां जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए आवेदन फॉर्म लें.
  • फॉर्म लेने के बाद सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए कागजात को अटैच करें.
  • अच्छे से चेक कर एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जमा कर दे.

Beti Bachao Beti Padhao योजना के तहत आप अपनी बेटियों को वह सारे अधिकार दिला सकते है जिसकी हकदार हैं. इसके अलावा अब किसी भी बेटी को पढ़ाई करने से कोई भी वंचित नहीं रख पाएगा. अब हमारे समाज की सोच बहुत बदल चुकी है. अब महिला और पुरुष सब एक समान है. इन के बीच भेदभाव करना अपराध है.

Share Now

Related Articles

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: देश के अन्नदाताओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह सरकारी योजना

PM Ujjwala Yojana: जानें क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ? कैसे महिलाएं उठा सकती हैं इससे फायदा

Garib Kalyan Yojana से प्रवासियों को उनके गांव में ही मिल रहा रोजगार

Stand-Up India: जानें स्टैंड-अप इंडिया स्‍कीम क्‍या है, महिलाएं कैसे उठा सकती हैं

Kisan Diwas 2020: किसान दिवस पर जानिए क्या है Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana योजना और अन्नदाता इससे कैसे उठा सकते फायदा

कोरोना काल में भी बिजनेस होगा हिट, PM मोदी ने खुद बताया सफल उद्यमी बनने का मूल मंत्र

भारत को निवेशकों की पसंदीदा जगह बनाने के लिए हर कदम उठाएगी सरकार

Cent Kalyani Scheme: महिलाओं को बिजनेस करने के लिए इस बैंक से बिना गारंटी मिलता है 1 करोड़ तक का लोन

Share Now