भारत एक तेजी से बढ़ता हुआ विकासशील देश है। यहां खुद का बिज़नेस करने के नए-नए अवसर उभर कर सामने आ रहे हैं। आज कई लोग अपना बिज़नेस शुरू करने की चाह में 9 से 5  की अपनी कॉर्पोरेट नौकरियों को छोड़ रहे हैं क्योंकि हर कोई बिजऩेस में ही अपना भविष्य देख रहा है। जिसे देखकर अधिकांश लोग बिज़नेस के क्षेत्र में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। अगर सही से रिसर्च किया जाए और मार्केट को समझा जाए तो कम निवेश में ही कई बिज़नेस शुरू किए जा सकते हैं। बिज़नेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि पैसों को सही जगह निवेश किया जाए। आजकल अधिकतर लोग अपना बिज़नेस करने की इच्छा रखते हैं लेकिन सही जानकारी नहीं होने के अभाव में वह अपना कदम पीछे रोक लेते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।  कम मेहनत और कम समय में इन बिज़नेस के जरिए जबरदस्त कमाई की जा सकती है। इस बिज़नेस (Business) को शुरू करने के लिए आपको कुछ हजार रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो 3 बिज़नेस आइडिया कौन-कौन से हैं जिसके जरिए आप हर महीनें लाखों में कमा सकते हैं।

1. बीमा

बीमा कंपनी में सलाहकार बनकर भी आप एक स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बीमा कंपनी में नौकरी करते हैं। वहीं कई लोग प्राइवेट बीमा सलाहकार होते हैं जो लोगों को बीमा से संबंधित सलाह देते हैं और बदले में कमीशन के तौर पर कुछ पैसे चार्ज करते हैं और इसी प्रकार उनकी कमाई होती है। कोई भी व्यक्ति बीमा सलाहकार का बिज़नेस चालू कर सकता है और इस बिज़नेस के अंतर्गत वह किसी एक व्यक्ति को या फिर लोगों के ग्रुप को इंश्योरेंस के बारे में एडवाइज देता हैं। बीमा सलाहकार बिज़नेस के अंतर्गत व्यक्ति को अलग-अलग लोगों को तरह तरह की बीमा पॉलिसी के बारे में जानकारी देनी होती है। बीमा सलाहकार बिज़नेस में आपको ज्यादा भारी भरकम इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है। बल्कि थोड़ी सी मेहनत कर के आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

2. क्लाउड किचन

आज की बदलती जरूरतों को देखते हुए कई विकल्प सामने आए हैं। जिनमें से एक है क्लाउड किचन। क्लाउड किचन एक प्रकार का ऐसा रेस्टोरेंट है जहां बैठकर खाने की व्यवस्था नहीं होती है बल्कि यहां सिर्फ टेक अवे ऑर्डर ही दिए जा सकते हैं। इसे घर के किचन से लेकर प्रोफेशनल किचन तक में शुरू किया जा सकता है। इसमें स्विगी और जोमैटो जैसी फूड डिलीवरी एप से ज्यादातर ऑनलाइन ऑर्डर आते हैं। आप चाहें तो ऑफ लाइन बाजार भी खोल सकते हैं। यही नहीं आप छोटे-बड़े ऑफिस से कॉन्ट्रेक्ट ले सकते हैं। उनके एम्पलॉयी के लिए टिफिन सर्विस दे सकते हैं। साथ ही शादी-पार्टियों के लिए भी ऑर्डर ले सकते हैं और अपनी सेवाएं दे सकते हैं। क्लाउड किचन शुरू करने के लिए बहुत कम पूंजी की जरूरत होती है। क्लाउड किचन का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसे चलाने में तकनीक अहम किरदार निभाती है। तकनीक की सहायता से ऑर्डर लेने से ऑर्डर डिलीवर करने तक, बिल पेमेंट से लेकर सारी स्टॉक एंट्री तक की सभी चीजों का आसानी से ध्यान रख सकते हैं। इसमें आपको पहले दिन से ही कमाई होने लगती है। क्लाउड किचन को सही तरीके से मैनेज करने के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते हैं।

3. जैविक खेती

आज भारत जैविक पदार्थों और उसके उत्पादों का एक बहुत ही बड़ा केंद्र बन गया है। जैविक खेती जिसे अंग्रेजी में ऑर्गेनिक फॉर्मिंग कहा जाता है आज इसकी बहुत ज्यादा डिमांड है। जैविक खाद एक प्रकार का ऐसा खाद है, जिसको यदि फसलों में डाला जाए तो फसलों की पैदावार कई गुना तक बढ़ जाती है। जैविक खेती एक ऐसी खेती है जिसमें यूरिया या किसी अन्य प्रकार के रासायनिक खतरे के साथ-साथ रासायनिक जहरीले कीटनाशकों का उपयोग नहीं किया जाता है। फसल की पोषण के लिए खाद, कम्पोस्ट खाद आदि का उपयोग किया जाता है। आप जैविक खेती का बिज़नेस घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं। जैविक खाद का  बिज़नेस शुरू करने से बस पहले आपको लाइसेंस और परमिट प्राप्त करना होता है। इस तरह कम लागत के साथ आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

आप इन तीन बिज़नेस आइडिया की मदद से कम लागत में ज्यादा कमाई कर सकते हैं। यह बिज़नेस आइडिया मार्केट की भागदौड़ से अलग हैं। इन्हें करके आप कम समय में ही तगड़ी कमाई कर सकते हैं और बड़ी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।