महंगाई (Inflation) के इस दौर में किसे अच्छा नहीं लगता कि उनकी कमाई दोगुना हो जाए. हर व्यक्ति चाहता है उनकी कमाई लगातार बढ़ती रहे. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो अपनी इनकम को दोगुना (How to get double income) करने के बारे में लगातार विचार भी करते हैं और इसके लिए जरूरी रिसर्च भी करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. अगर आपके पास एक दुकान है और आप किसी बिज़नेस को चलाने का भी प्लॉन (Business Plan) कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी दुकान से एडिश्नल इनकम (Additional Income) कमा सकते हैं.

एटीएम मशीन (ATM Installation): आज के समय में भले ही अधिकतर काम ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) के ज़रिए पूरे कर लिए जाते हों, लेकिन कैश की जरूरत जब भी होती है, तब सबसे पहले हर किसी को एटीएम (ATM) की याद आती है. अगर आपके पास कोई दुकान है तो आप एटीएम मशीन को अपनी दुकान में लगवाकर अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं.

इसके लिए जरूरी है कि आपकी दुकान या वह खाली स्पेस (Empty Space) किसी ऐसी जगह पर मौजूद हो जहां पर अधिक आबादी हो. यानि कि आपकी दुकान किसी बाजार में होनी चाहिए. इसके साथ ही एटीएम लगवाने के लिए आपको बैंक में निवेदन  देना होगा. निवेदन देते वक्त आपकी दुकान कितने वर्ग मीटर में बनी है और साथ ही दूसरी महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा करनी होगी.

आप सोच रहे होंगे कि एटीएम से कितनी कमाई होती है. दरअसल यह निर्भर करता है एटीएम से होने वाली ट्रांजेक्शन पर. एटीएम से एक दिन में जितनी ट्रांजेक्शन होगी उसी के आधार पर आपकी कमाई होगी. लेकिन अपनी दुकान को एटीएम के लिए किराए पर देकर आप महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

प्रिंटर और फोटो स्टेट मशीन (Printer & Photo State Machine):  आप अपनी खाली दुकान को प्रिंटर मशीन (Printer Machine)  या फिर फोटो स्टेट के लिए भी किराए पर देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो खुद भी प्रिंटर और फोटो स्टेट की मशीन को रख कर इस काम की शुरूआत कर सकते हैं. इससे भी आपकी एडिश्नल कमाई (Additional Income) हो सकती है.

फोटो स्टूडियों (Photo Studio): खाली दुकान को फोटो स्टूडियों के तौर पर किराए पर देकर भी अपनी इनकम को दोगुना किया जा सकता है. फोटो स्टूडियो के तौर पर किराए के लिए दी गई आपकी दुकान आपकी एक्ट्रा इनकम (Extra Income) का एक अच्छा सोर्स बन सकती है. इसलिए आपके पास अगर कोई भी खाली स्पेस है तो उसे आप इन कामों में उपयोग लाकर कमाई का अच्छा सोर्स बना सकते हैं.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें.