Small Business Ideas: आज युवाओं के बीच नौकरी से ज्यादा अपना कारोबार (Business Startup) शुरू करने का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो कम लागत में ये कारोबार (Small Business Ideas)आसानी से शुरू कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही चुनिंदा बिजनेस के बारे में-

फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस-

भारत में Fast Food का बिजनेस दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. लोग ऑफिस से लौटते वक्त बड़े ही चाव से फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपको फ़ास्ट फ़ूड बनाना पसंद है तो आप इस बिजनेस को कम लागत में शुरू कर सकते हैं. आप ऐसी जगह अपनी फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोल सकते हैं, जहां से ऑफिस के लोगों का आना-जाना ज्यादा होता हो. फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोलने के लिए आपको ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं होगी. केवल आपको फ़ास्ट फ़ूड बनाने के लिए Ingredients और अच्छी जगह की जरूरत है.

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस-

अगर महिलाएं कम इंवेस्टमेंट में अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, तो ब्‍यूटी पार्लर (Beauty Parlour Business) बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. यह कारोबार आसानी से शुरू कर अच्छा मुनाफा दे सकती है. क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी पूरी तरह से सहायता करेगी. मुद्रा स्‍कीम की मदद से महिलाएं इस बिज़नेस को शुरू कर सकती हैं. इस बिजनेस को करीब 3 लाख रुपए में शुरू किया जा सकता है, जिसमें 2.5 लाख रुपए तक का लोन आपको मिल जाएगा.

आज के समय में सजना, सवरना महिला हो या पुरुष हर किसी को अच्छा लगता हैं. इसलिए अगर आपने ब्यूटीशियन का कोर्स किया हुआ है तो आपके लिए अच्छा विकल्प है .इसके लिए आपको कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और पार्लर से जुड़े कुछ जरूरी सामान खरीदने की जरूरत होगी.

पापड़ बनाने का व्यापार-

हमारे देश में पापड़ का डिमांड बहुत अधिक है. पापड़ एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है. त्योंहारो से लेकर शादियों तक हर कार्यक्रम में खाने की मेज पर पापड़ जरुर दिखाई पड़ता है. महिलाओं के लिए पापड़ का बिजनेस (Papad Making Business) काफी अच्छा है, क्योंकि पहले से भी इस बिजनेस में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है. ज्यादातर महिलाएं अपने घरों में ही ये काम शुरू कर देती हैं. पापड़ को केवल भारत में ही नहीं बल्कि कई और देशों में भी पसंद किया जाता है. इस काम में सरकार भी आपकी मदद करेगी. मुख्य तौर पर पापड़ का कारोबार शुरू करने के लिए मामूली निवेश की जरुरत पड़ती है.