आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में ऊभर कर आया है जिसकी मदद से न केवल आप अपनी फोटो, पोस्ट, स्टोरी डाल सकते हैं बल्कि इसके जरिए आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. इंस्टाग्राम पर अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग हमेशा अपनी कोई न कोई स्टोरी, पोस्ट डालते रहते हैं, जिनकी मदद से उनके फॉलोवर्स भी बढ़ते हैं और देखते ही देखते वो अपना अकाउंट वैरीफाइड भी करा लेते हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करना तो सबको ही पसंद है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आप इससे अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते हैं. बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर अपनी एक-एक पोस्ट करके लाखों-करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. विराट कोहली, क्रिस्टेयानो रोनाल्डो, प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े सेलिब्रिटी अपनी एक पोस्ट से करोड़ों की कमाई करते हैं. आप कई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को भी देख सकते हैं जो अपने फॉलोवर्स बढ़ा कर, तरह-तरह की पोस्ट करके तगड़ी कमाई कर रहे हैं. इन्फ्लुएंसर अपने पेज पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करके पैसे जुटा लेते हैं. इस्टाग्राम पर कमाई करने के कई तरीके हैं. आज हम आपको इस लेख में 5 ऐसे बेहतरीन टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लाखों करोड़ों की कमाई कर सकते हैं. तो आइए जानते है क्या हैं वो 5 बेहतरीन टिप्स.
1. फॉलोवर्स बढ़ा कर कर सकते हैं कमाई
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने फॉलोवर्स बढ़ाएं. इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आपकी प्रोफाइल कैसी दिखती है? कोई भी यूजर किसी दूसरे यूजर को फॉलो करने से पहले उसके प्रोफाइल पर जरूर विजिट करता है। वो देखता है कि जिसे वो फॉलो करने जा रहा है वो कौन है, दिखता कैसा है, आपका पेज किस चीज़ के लिए हैं. इसलिए एक अच्छी डिस्प्ले पिक्चर के साथ इंस्टाग्राम पर दमदार बायो का होना बहुत जरूरी है. आप अच्छी DP और बायोडेटा के दम पर अपने यूजर्स को खुद को फॉलो करने के लिए अट्रैक्ट कर सकते हैं. यही नहीं आप जिस भी फील्ड के लिए अपनी प्रोफाइल बना रहें हैं उसे जरूर मेंशन करें. एक समय के बाद जिस पेज पर एक लाख से उससे ज्यादा फॉलोवर्स हो जाते है उस पेज को आसानी से ब्रांड पार्टनर मिल जाते हैं.
2. किसी ख़ास थीम को चुनकर कर सकते हैं कमाई
इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह भी अहम है कि आपके इंस्टाग्राम हैंडल पर किसी ख़ास थीम से जुड़ी तस्वीरें होनी चाहिए. आपको किसी एक फील्ड को चुनाव करना चाहिए जिससे रीलेटेड आप पोस्ट करना चाहते हैं. आप स्पोर्ट्स, ब्यूटी, फैशन, क्रिएटिविटी, मोटिवेशनल, स्पिरिचुअल या इससे अलग कोई भी सब्जेक्ट चुन सकते हैं. सबसे अहम बात चुने हुए सब्जेक्ट पर आपको सिर्फ ओरिजनल पोस्ट ही डालनी चाहिए. अगर कहीं से कोई कंटेंट उठाया है तो उसके स्रोत का नाम जरूर लिखें. इंस्टाग्राम यूज़र्स को ये पता होना चाहिए कि वे आपको क्यों फ़ॉलो करें. आपको हर रोज इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करने की जरूरत नहीं है. सही हैशटैग का इस्तेमाल करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पोस्ट तक पहुंच सकें. किसी भी तस्वीर के पब्लिश होने के 24 घंटे बाद सबसे ज्यादा इंगेजमेंट होता है, लेकिन जरूरी ये है कि आप अपने किसी खास थीम को लेकर तस्वीरें पोस्ट करें. जिसके बाद आप देखेंगे कि किस तरह ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ना पसंद करेंगे.
3. इंस्टाग्राम स्टोरीज और पोस्ट का करें सही उपयोग
आज के समय में इंस्टाग्राम की स्टोरी फ़ीचर हर किसी के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. इस फीचर की मदद से आप इंस्टाग्राम पर अपना एक शॉर्ट वीडियो जारी कर सकते हैं, जो 24 घंटे के अंदर अपने आप डिलीट हो जाएगा. इंस्टाग्राम पर फ़िल्टर्स की मदद से तस्वीरों को एडिट करके शेयर किया जा सकता है. लेकिन जब स्टोरीज की मदद से आप लोगों तक पहुंचते हैं तो इंस्टाग्राम यूज़र्स के अंदर आपके प्रति एक विश्वास पैदा होता है. क्योंकि, इस फीचर में आप अपने असली रूप में लोगों तक पहुंचते हैं. आप उनके साथ लाइव आकर भी जुड़ सकते हैं. समय-समय पर उनसे जुड़ने के लिए आप उनसे कुछ सवाल पूछ सकते हैं. इस तरह से लोग आपसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकते हैं. आपने देखा होगा कि कई बड़े सेलिब्रिटी अपनी पोस्ट के जरिए लाखों, करोड़ों की कमाई करते हैं. भारत की ओर से इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा पैसे कमाने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के करीब 1 करोड़ रुपए लेते हैं.
4. सही कंपनियों के साथ ही करें डील
इंस्टाग्राम पर यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपना इंस्टाग्राम पेज काफी प्रभावशाली बनाना होगा. जैसे-जैसे आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे वैसे-वैसे कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आपसे जुड़ने की कोशिश कर सकती हैं. उस समय आपको सही कंपनियों का चुनाव करना होगा. आज कल कई धोखाधड़ी के मामले भी सामने आते हैं. इसलिए आप धोखा देने वाली कंपनियों से बचकर रहें और किसी के भी झांसे में न आएं. कंपनियां सोशल मीडिया पर मौज़ूद युवा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए ऐसे इंस्टाग्राम हैंडल्स के साथ करार भी करती हैं. ऐसे करारों के तहत आपको कंपनी के उत्पादों का इंस्टाग्राम पर प्रचार करना होगा. इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बस एक मंत्र है कि आप पैसे लेकर कोई पोस्ट कर रहे हैं और वह पोस्ट मजेदार है तो आपके लिए पैसे कमाना आसान है. आप इंस्टाग्राम के प्रोफाइल बायोडेटा में प्रोडक्ट की खरीदारी से जुड़ी जानकारी देकर प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं. जिससे अगर कोई दूसरा यूज़र चाहे तो इंस्टाग्राम के अकाउंट के जरिए लिंक पर जाकर उस प्रॉडक्ट को खरीद सकता है. ऐसा करने पर कंपनियां आपको पैसे देती हैं.
5. प्रोमो कोड और लिंक के जरिए भी कर सकते हैं कमाई
इंस्टाग्राम पर कमाई करने का एक और जरिया है कि आप जिस सर्विस या प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं, अगर लोग उसे लाइक करते हैं, तो आप एफिलिएट लिंक से कमाई कर सकते हैं. अगर आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट से कमाई के अलावा किसी ब्रांड के लिंक को प्रमोट करेंगे तो उससे भी आपकी कमाई बढ़ेगी. यह काम प्रोमो कोड के जरिये होता है. आप अपनी स्टोरी और पोस्ट में प्रोमो कोड लगा सकते हैं. जब आपके फॉलोवर्स इस पर क्लिक करेंगे तो इससे आपकी और कमाई बढ़ेगी. यही नहीं आप अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कोई पेज बनाकर ई-कॉमर्स स्टोर शुरू कर सकते हैं. इसके माध्यम से आप खुद के बिजनेस का प्रमोशन सीधा अपने फॉलोअर तक कर सकते हैं. ग्राहक को अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा लगता है तो वह क्लिक करेगा और वहीं से ऑनलाइन ऑर्डर कर देगा.
इंस्टाग्राम पर कमाई करने के कई बेहतरीन तरीके हैं. लेकिन आप इन 5 टिप्स की मदद से अपने इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप इन 5 बातों का ध्यान रखकर अपने फॉलोवर्स,पोस्ट,लिंक इत्यादि के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. बिज़नेस करने और पैसें कमाने के अन्य तरीकों को जानने के लिए आप हमारे Problem Solving Course की मदद भी ले सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको LFP Bada Business (Leadership Funnel Program) का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.