बिज़नेस के क्षेत्र में भी यही बात लागू होती है। कामयाब बिज़नेसमैन हमेशा कुछ अच्छी आदतों को फॉलो करते हैं।
वो अपना रूटीन उन्हीं के अनुसार तय करते हैं। चाहे कुछ भी हो जाए वो अपनी अच्छी आदतों को बदलते नहीं। यही कारण है कि रतन टाटा, बिल गेट्स, मुकेश अंबानी, वॉरन बफे जैसे बड़े बिज़नेसमैन अपनी खास आदतों के कारण आज सफलता के ऊंचे मुकाम पर पहुंचे हैं। इसलिए अगर आप भी एक सफल बिज़नेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको कुछ आदतों को अपनाना चाहिए और कुछ बुरी आदतों को आज से ही ना कह देना चाहिए।
आइए जानते हैं वो कौन सी 5 आदते हैं जिन्हें आपको तुरंत अलविदा कह देना चाहिए।
1) आज का काम कल पर न डालें
कबीरदास जी का एक दोहा है, “काल करें सो आज कर आज करें सो अब, पल में प्रलय हो जाएगी,बहुरि करेगा कब”, यह बात बिज़नेस में भी लागू होती है। अगर आपको अपने बिज़नेस को सफल बनाना है तो आपको आज का काम कल पर डालने की आदत को आज ही छोड़ना होगा। क्योंकि कल कभी नहीं आता है। आप अगर किसी काम को अभी खत्म नहीं करेंगे तो उसमें और देरी होती जाएगी। सफल लोग कभी भी अपने काम को कल पर नहीं छोड़ते। अगर आप अपनी मीटिंग्स या प्लानिंग को आज के बजाय कल पर टालते जाएंगे तो कभी सफल नहीं हो पाएंगे। बड़े बिज़नेसमैन अपने हर एक पल का हिसाब रखते हैं। किस काम में उन्हें कितना वक़्त देना है, किस काम को कितने समय में खत्म करना है उनके पास सब बातों का हिसाब-किताब होता है। इसलिए आप भी आज से ही छोटे-छोटे कामों को भी कल पर न डालें, उसे आज ही खत्म करें। हर काम को पूरा करने के लिए रणनीति बनाएं और उस पर अमल करें। ऐसा करने पर सफलता आपको ज़रूर मिलेगी।
2) Business में सीखने से कभी न करें परहेज
सीखना एक ऐसी चीज होती है जिससे व्यक्ति चाहे तो शून्य से शिखर पर पहुंच सकता है। जितने भी बड़े बिज़नेसमैन हैं वो लगातार सीखते रहते हैं। बिज़नेस में हमेशा कुछ न कुछ नया आता रहता है। आपकी उम्र चाहें कितनी भी हो आप हर उम्र में कुछ नया सीख सकते हैं। बिज़नेसमैन के रूप में आपको कभी भी सीखने से पीछे नहीं हटना चाहिए। अच्छी हो या बुरी हर परिस्थिति बिज़नेस में कुछ न कुछ सिखाती ही है। Business में नफा-नुकसान होता रहता है। अगर आप केवल नुकसान को ही देखेंगे तो कभी प्रोफिट कमा नहीं पाएंगे। आपको अपनी कमियों को देखकर उसे दूर करना होगा। अगर आपको कोई चीज़ नहीं आती तो आप अपने से छोटे व्यक्ति से भी उसे सीख सकते हैं। बिज़नेस के बड़े दिग्गज आनंद मंहिद्रा आए दिन नई-नई टेक्नोलॉजी को सीखते रहते हैं। अगर उनकी कंपनी या बाहर काम करने वाले किसी व्यक्ति में खास कला या तकनीक है तो वो सीखने से पीछे नहीं हटते। यही कारण है कि वो आज इतने सफल हैं। इसलिए आपकी उम्र चाहे जो भी सीखने में आपको कभी परहेज नहीं करना चाहिए।
3) मदद मांगने में न करें शर्म
Business एक ऐसा क्षेत्र में जहां कब, किसे, कैसे मदद की ज़रूरत पड़ जाए कहा नहीं जा सकता। अगर आप अपने बिज़नेस को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कभी भी मदद मांगने में शर्म नहीं करनी चाहिए। शर्म करने की अपनी इस आदत को आपको आज ही छोड़ देना चाहिए। शर्म हमेशा हमें कोई भी नया काम करने से रोकती है। अगर आपको अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए किसी से कुछ मदद चाहिए तो बिना किसी संकोच से मांग लेनी चाहिए। अगर आपको कोई काम समझ नहीं आ रहा तो आपको दूसरों से पूछ लेना चाहिए। मदद मांग कर ही आप लगातार सीख सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि मदद मांगने से कोई कभी छोटा नहीं होता है। आपको मदद मांगने में न शर्म आनी चाहिए न आपके अंदर अंहकार होना चाहिए। अगर आप अपनी जिद्द पर अड़े रहेंगे तो आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
4) नेगेटिव सोच को आज ही कहें ना
नकारात्मकता व्यक्ति को हमेशा असफलता की ओर ले जाती है। अगर आप हमेशा दूसरों के अंदर केवल कमियां ढूंढते रहेंगे,अगर आप हर परिस्थिति में नकारात्मकता देखेंगे, अपनी किस्मत को कोसेंगे, तो आप कभी आगे बढ़ नहीं पाएंगे। इसके विपरीत सकारात्मक सोच से काम के हर क्षेत्र में ज़रूर सफलता मिलती है। किसी भी बिज़नेसमैन को जोखिम से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर सामना करना चाहिए। जब आप अपनी विपरीत परिस्थितियों में भी अवसर की तलाश करेंगे तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा। आपको अपनी सोच को बड़ा करना होगा। कई बार हम लॉन्ग टर्म और बड़ा सोचने की बजाए छोटी बातों पर फोकस करते हैं। लेकिन ये आदत बदल डालिए। आप अगर बड़ा सोचेंगे तभी कुछ बड़ा कर पाएंगे। इसके लिए नेगेटिव बातों को छोड़ दीजिए और आगे बढ़िए।
5) गलत चुनाव करने से बचें
एक सफल Business बनने के लिए आपको गलत चीज़ों का चुनाव करने से बचना चाहिए। आपको किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप उस फील्ड के बारे में रिसर्च ज़रूर करें जिस फील्ड में आप हाथ आजमाने की सोच रहे हैं। कई बार बिना रिसर्च किए आप Business शुरू कर देते हैं और वो जल्दी ही फेल हो जाता है। यही नहीं टीम का चुनाव करते समय भी लापरवाही की आदत आपको नुकसान पहुंचा सकती है। अपनी कंपनी के लिए आपको बेस्ट टीम का चुनाव करना चाबिए। आप जिसे भी हायर कर रहे हैं उनके बारे में पूरी पड़ताल कर लें। नहीं तो आपको बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए बिना किसी भी बात की रिसर्च किए आपको चुनाव करने से बचना चाहिए।
एक Business के रूप में अगर आप सफल होना चाहते हैं तो आपको इन 5 आदतों को आज ही छोड़ देना चाहिए। आप इन आदतों को छोड़कर ही सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।