एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग दो करोड़ लोग रिटायर होते हैं. इनमें कोई शिक्षक होता है, कोई बैंक कर्मचारी तो कोई प्रोफेसर होता है तो कोई सरकारी बाबू. इसके अलावा भारी संख्या में सेना से भी हर वर्ष लोग रिटायर होते हैं. ये वे लोग होते हैं, जो अपने घर-परिवार की लगभग सारी जिम्मेदारियां पूरी कर चुके होते हैं. इनमें से अधिकांश लोग आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं, साथ ही कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो जीवन के इस मुकाम पर थोड़ी बहुत आय भी अर्जित करना चाहते है. अमूमन रिटायरमेंट के बाद आपके दिमाग में वही काम आयेगा, जो आप ने ताउम्र किया है. अगर आप कोई व्यवसाय शुरु करना चाहते हैं, जिसमें कम से कम श्रम में कुछ न कुछ आय भी होता रहे, तो आप घर बैठे अपने अनुभवों, अपने ज्ञान को शेयर कर उसकी अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही व्यवसाय पर बात करेंगे, जिसमें आप थोड़ा-सा वक्त देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस तरह आप सक्रिय भी रहते हैं और अपने बुढ़ापे को अच्छी जिंदगी दे सकते हैं.

कंसल्टेंसी यानी सलाहकार

अगर आप केंद्र, राज्य सरकार या किसी मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारी पद से रिटायर हुए हैं तो अपने काम, अपने अनुभवों और अपनी योग्यता को प्राइवेट कंपनियों को साझा कर अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं. चूंकि आप ने ताउम्र यही काम किया है तो आपको इसमें किसी तरह की दिक्कत या दुविधा भी नहीं होगी, आपके पास एक से बढ़कर एक थॉट्स के खजाने हैं, जिसे आपको केवल शेयर करना है. इसके लिए आप खुद का ऑफिस शुरू कर कंसल्टेंसी का व्यवसाय शुरु कर सकते हैं, अथवा किसी कंपनी में पार्ट टाइम सलाहकार के तौर पर ज्वाइन हो सकते हैं. बहुत सी कंपनियां ऐसे अनुभवी लोगों को अपने यहां अंशकालिक या कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर रखती भी हैं और आपकी सेवा का लाभ अपनी कंपनी को देती हैं, और बदले में आपको मोटी रकम मिलती है.

टेलीमार्केटिंग

अगर आप शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा भागदौड़ नहीं कर सकते और घर बैठे कुछ करना चाहते हैं, तो आपके लिए टेलीमार्केटिंग का काम सर्वोत्तम होगा और लाभकारी भी. आज तमाम छोटे-बड़े बिल्डर हैं, बड़े-बड़े फाइनेंसियल एडवाइजर हैं, शेयर म्युचुअल फंड एजेंट हैं. आप इन सब के साथ संपर्क बनाइये. उनके साथ खुद को जोड़िये, उनके साथ टेली मार्केटिंग शुरु कीजिये. एक फोन अथवा मोबाइल के जरिए आप एक बार में बहुत सारी कंपनियों के एजेंट बनकर भी काम कर सकते हैं. कंपनियां आपको काम देंगी और बदले में आपको अच्छा कमीशन मिलेगा.

ब्लॉगिंग

आज सोशल मीडिया का जबरदस्त दौर है. इस दौर में ब्लॉगिंग भी कमाने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आपने अपनी पूरी जिंदगी जो काम किया है, ज्ञान हासिल किया है, उस अनुभवों एवं ज्ञान को ब्लॉग के जरिए जन-जन तक पहुंचाइये. अपना यू ट्यूब चैनल शुरु करिये. अपने विचार, अपने अनुभवों को ऑनलाइन माध्यम से लोगों तक पहुंचाईये. आप चाहे तो दो-चार लोगों का एक ग्रुप तैयार कर लीजिये. इसके बाद आपने पूरी जिंदगी जो किया है, आपके पास जो कलेक्शन है, उसे दूसरों के ब्लॉग्स पर आर्टिकल्स के रूप में डालिये. कई नामचीन ब्लॉगर्स अच्छे आर्टिकल्स के बहुत अच्छी कीमत देते हैं. इससे आपको अच्छा प्रचार भी मिलता है, दूसरे ब्लॉगर्स आपसे जुड़ेंगे. इसके बाद आप स्वयं अपना ब्लॉग तैयार कर सकते हैं.

ट्रैवल एजेंसी

रिटायरमेंट के बाद ट्रैवेल एजेंसी शुरू करना भी एक अच्छा और लाभकारी व्यवसाय हो सकता है. आपका काम केवल मध्यस्थता का होगा, जिसे आप फोन के जरिये भी संचालित कर सकते हैं. इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं और इसमें कोई विशेष पूंजी नहीं लगती. अलबत्ता यह लाइन थोड़ी अलग है इसलिए हो सकता है कि आपको ट्रैवेल एजेंसीज के बारे में गहराई से जानकारी लेनी पड़े. शुरुआत छोटे स्तर से कर के उसे आगे विस्तार दे सकते हैं. इसमें आपको ग्राहक के लिए ट्रेन, फ्लाइट, होटल, घूमने आदि के लिए बुकिंग करवानी होगी. बेहतर यही होगा कि आप प्रति यात्री एक आकर्षक पैकेज बना लें, जिसमें आप होम टू होम यात्रा का पूरा पैकेज तैयार देते हैं. इसमें आपको हर क्षेत्र से अच्छा कमीशन मिलता है और किसी तरह का रिस्क भी नहीं होता है. ना ही किसी तरह के मैन पॉवर की जरूरत पड़ती है.