Scheme For Women Entrepreneurs: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी छोटी-छोटी बाधाओं को दूर करने के लिए मोदी सरकार कई तरह की स्कीम चला रही है. इन योजनाओं को शुरू करने के पीछे मोदी सरकार का सिर्फ एक ही मकसद हैं, महिलाओं को काबिल बनाना और उन्हें रोज़गार प्रदान करवाना. ताकि वो खुद का और अपने परिवार का खर्च आसानी से चला सके.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की बैंक भी सस्ती दरों पर लोन मुहैया करवा रही है, ताकि महिलाएं बिना किसी परेशानी के अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सके. महिला सशक्तिकरण हेतु Woman Entrepreneur Schemes सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं. इन योजनाओं में से एक हैं उद्योगिनी योजना (Udyogini Scheme) यह योजना केंद्र सरकार (Central Government) के निर्देश पर बैंकों द्वारा शुरू की गई है. आइए जानते है इस योजना का महिलाएं कैसे फायदा उठा सकती है.

क्या है उद्योगिनी योजना?

इस योजना को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से शुरू किया गया है. यह योजना सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Non Banking Financial Company) के द्वारा चलायी जा रही है. यह योजना महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को आगे बढ़ने में हर प्रकार से मदद करती है.

इस योजना का लाभ केवल 18 से 45 वर्ष के बीच की महिलाएं उठा सकती हैं. इस के तहत उन महिलाओं को लोन दिया जाता है, जो खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहती हैं. इसके साथ ही उन महिलाओं को भी सहायता प्रदान (Government Schemes For Women) किया जाता है, जो कारोबार के क्षेत्र में पहले से लोहा मनवा रही हैं.

कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

  • आवेदन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • BPL कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

उद्योगिनी योजना के फायदे?

  • इस योजना के तहत महिलाओं को न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा
  • इस योजना के दरमियान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग महिलाओं को ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है
  • उन महिलाओं को लोन दिया जाता है, जो खुद का कारोबार शुरू करना चाहती है
  • इसके अलावा उन महिलाओं को भी लोन मुहैया करवाया जाता है, जो पहले से खुद का बिजनेस चला रही है.

कैसे करें आवेदन?

  • इस योजन के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले उद्योगिनी लोन फॉर्म लेकर भरना होगा.
  • फॉर्म भरने के साथ ही सभी जरुरी कागजातों की फोटो-कॉपी अटैच कर फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा.
  • इस संबंध में सारी जानकारियां महिलाएं खुद बैंक जाकर हासिल कर सकती है. यह योजना दिव्यांग महिलाओं के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है.