आज के समय में देश के युवाओं को रोज़गार मिलना बड़ी चुनौती बन गई है, इसलिए आज के युवा पीढ़ी खुद का स्टार्टअप(Startup Business)शुरू करने का मन बना रहे हैं. लेकिन कई बार पैसे की दिक्कत हमारे सामने समस्या बनकर खड़ी हो जाती है, मगर मोदी सरकार ने(Modi Government )छोटे उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए बिज़नेस लोन स्कीम(Government Business Loan Schemes) शुरू कर दी है.आइए जानते है बिज़नेस लोन से जुड़ी पूरी जानकारी.
क्या है बिज़नेस लोन?
बिज़नेस लोन(Business Loan) वास्तव में कारोबारी जरूरतों को पूरा करता है, जैसे कुछ लोग खुद का रिटेल शॉप या होलसेल की दुकान खोलने के लिए बैंक से लोन(Bank Loan)लेते हैं. ऐसे में जब भी आप किसी भी बैंक से बिज़नेस लोन लेते हैं, तो ये एक प्रकार का उधार ही माना जाता है,जिसे हमें कुछ सालों के बाद इंटरेस्ट के साथ लौटाना होता है.
सरकारी बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया:-
स्टैंड अप इंडिया स्कीम(Stand-Up India) एक स्पेशल सरकारी योजना है, जो SC/ST को बिज़नेस में आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बिज़नेस लोन उपलब्ध करवाता है. इसमें लोन की वापसी का समय 7 साल तक दिया जाता है. इस स्कीम के दौरान अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति को ग्रीन फील्ड इंटरप्राइजेज सेट अप करने के लिए Rs 10,00,000 से Rs 1 करोड़ तक का लोन दिया जाता है.
जन औषधि योजना:-
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना(Pradhan Mantri Jan-Aushadhi Yojana) के तहत सरकार शुरूआत में 2.5 लाख रुपए की मदद देती है। इतने पैसे में आप एक छोटी सी दवाई की दुकान(Small Business) स्टार्ट कर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके लिए सरकार इन केंद्रों की कमाई भी सुनिश्चित करेगी और साथ ही सरकारी एजेंसियां इन केंद्रों से दवा की खरीददारी करेगी.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना:-
Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत बिना किसी गारंटी के लोन मुहैया करवाया जा सकता है, इसके लिए किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी पड़ती हैं. इस लोन की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा मुद्रा लोन(MUDRA loan)लेने वालों को मुद्रा कार्ड (MUDRA Card ) दिया जाता है, ताकि जरूरत पड़ने पर खर्च के लिए इस्तेमाल किया जा सकें. मुद्रा लोन में कोई भी फिक्स्ड ब्याज दर नहीं है. अलग-अलग बैंक लोन पर अलग-अलग दर से ब्याज वसूल किए जाते हैं.
ZipLoan से बिज़नेस के लिए लें मदद:-
ZipLoan से अगर आप बिज़नेस लोन(Business Loan) लेते है तो,आपको सिर्फ 3 दिन में लोन मिल जाता है. इसके साथ कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती और ब्याज दर बेहद कम होती है. बिज़नेस लोन की ली हुई रकम को 12 से 24 महीने की EMI में चुकाया जा सकता है. मगर लोन लेने के लिए आपका बिज़नेस कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए. इसके अलावा बिज़नेस का सालाना टर्नओवर 5 लाख से अधिक होना चाहिए .
आपको बता दे कि सरकारी बिज़नस लोन लेने के लिए कम से कम व्यक्ति की आयु 18 साल होनी चाहिए, इसके अलावा 2 साल का बिज़नेस अनुभव होना अनिवार्य है. सरकारी लोन मुहैया करवाने के दौरान हमें कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होते हैं जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, बिज़नेस प्लान, पिछले 2 सालों का ITR, पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट इत्यादि.