कोरोना वायरस महामारी के बाद से बिजनेस के तरीकों में बहुत बदलाव आया है. महामारी के इस दौर में व्यापारियों को भी बिजनेस में कई बदलाव करने पड़ रहे हैं. पुराने तरीकों से बिजनेस ग्रोथ इस दौर में मुश्किल है. बिजनेस में ग्रोथ के लिए समय के हिसाब से चलना जरूरी है. बड़े व्यवसायी नए तरीकों को अपना चुके हैं, लेकिन कई छोटे व्यापारी अभी भी पुराने तरीकों के साथ ही बिजनेस कर रहे हैं. अगर आप भी कोई स्मॉल बिजनेस चला रहे हैं तो आप यह भली भांति समझ गए होंगे, कि पुराने तरीकों से अब ज्यादा मुनाफा पाना मुश्किल है. इसलिए आपको अपने बिजनेस के तरीकों को अपडेट करना होगा.

यहां हम आपको ऐसे 2 टिप्स बता रहे हैं, जो आज के समय में हर छोटे व्यवसायी के लिए जरूरी हैं. इनके साथ बिजनेस को सफल तरीके से चलाया जा सकता है.

डिजिटल पेमेंट

आज के समय में पेमेंट के तरीकों में काफी बदलाव आ गया है. नकदी के स्थान पर सभी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं. डिजिटल पेमेंट की डिमांड और इसके यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. इसलिए अगर आपने अभी तक डिजिटल पेमेंट लेना शुरू नहीं किया है, तो जल्द ही कर लीजिए. आज के समय में डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है. इससे आपको बिजनेस में जरूर फायदा होगा.

होम डिलीवरी/ होम सर्विस 

लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसलिए अगर आप बिजनेस वेबसाइट बनाते हैं तो आपको जरूर फायदा होगा. छोटे व्यवसाइयों इसके स्थान पर होम डिलीवरी की सुविधा दे सकते हैं. आप फोन पर ग्राहकों से ऑर्डर लेकर उनके घर तक सामान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ब्यूटी पार्लर, सैलून, रिपेयरिंग जैसे बिजनेस चला रहे हैं तो आप ग्राहकों को होम सर्विस दे सकते हैं.