कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन का हर किसी के बिजनेस पर असर पड़ा है. कोरोना काल में कई बिजनेस ठहर गए हैं. कोरोना संकट के इस दौरे में पुराने बिजनेस को संभालना जितना मुश्किल है उससे कई ज्यादा मुश्किल नए बिजनेस को शुरू करना है. इस मुश्किल समय में आर्थिक चुनौतियां बढ़ गई हैं. हालांकि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से उद्योग धंधे शुरू तो हुए है, लेकिन परेशानियां अभी भी बरकरार हैं. कई लोग अपने बिजनेस को दोबारा खड़ा करने की रणनीति तलाश रहे हैं, तो कई लोग कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे आसानी से इस संकट के समय में भी अच्छी कमाई हो सके.

यहां हम आपको ऐसे कुछ ट्रेंडिंग और प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज बताएंगे जिनसे आप आसानी से हर महीने अच्छी कमाई कर पाएंगे. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको पहले किसी बड़े निवेश की जरुरत नहीं है. नीचे 3 ट्रेंडिंग प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडियाज दिए गए हैं. छोटे निवेश और भारी मुनाफे के लिए इन लाभदायक व्यवसायों को शुरू करें.

ब्लॉगिंग

अगर आप लिखने के शौकीन है तो यह आइडिया आपके लिए ही है. आपका यह शौक ही आपकी कमाई का जरिया बन सकता है. ब्लॉगिंग से एक तो आपका लिखने का शौक पूरा होगा, दूसरी ओर इससे आप कमाई भी कर सकते हैं. कोरोना काल में इससे और अधिक फायदा हो सकता है, क्यों कि कई लोग घर पर हैं और पढ़ने के लिए कंटेंट ढूंढते रहते हैं. ब्लॉगिंग से पैसा कमाना एक स्मार्ट तरीका है आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स चुनकर कंटेंट बना सकते हैं. अगर आपकी राइटिंग स्किल्स रीडर्स को पसंद आती है तो आपको राइटिंग के कई प्रोजक्ट्स भी मिल सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके ब्लॉग को विज्ञापन मिलना शुरू हो जाएं तो फिर बात ही क्या है. आपके ब्लॉग की पहुंच के मुताबिक गूगल खुद ही ब्लॉग पर विज्ञापन भेज देगा.

ड्रॉपशीपिंग

COVID 19 की वैश्विक महामारी ने ई-कॉमर्स उद्योग को तेजी से विकसित किया है. बहुत अधिक संख्या में व्यवसाय ऑनलाइन हो गए हैं. ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ गई है. ऐसे समय में ड्रॉपशीपिंग के बिजनेस से अच्छी कमाई हो सकती है. एक ड्रॉपशीपर एक रिटेलर है जो एक मेनूफेक्चर की ओर से ऑनलाइन ऑर्डर लेता है. वे ऑर्डर लेते हैं और इसे होलसेलर या किसी अन्य रिटेलर को देते हैं. इसके लिए आप रिसर्च कर सकते है कि कौनसा प्रोडक्ट ट्रेंड कर रहा है.

वेब डेवलपर

आज का युग इंटरनेट का युग है. इंटरनेट में सभी जानकारियां वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होती है. वेबसाइट को वेब डेवलपर बनाते हैं. अब आप यह समझ गए होंगे कि वेब डेवलपर की आज कितनी मांग है. हर बिजनेस में वेब डेवलपर की जरुरत होती है. यदि आप कोडिंग में अच्छे हैं तो फिर बस आपको कुछ और करने की जरूरत ही नहीं है. आप इससे खूब कमाई कर सकते हैं. यदि आप पर्याप्त रूप से कुशल हैं और कई कोडर्स की तुलना में बेहतर कीमत की पेशकश करते हैं, तो आप अपना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं.