17 साल की उम्र में 300 करोड़ की कंपनी को पहुँचाया 8 हज़ार करोड़ तक। जानिये Parle Agro की नादिया चौहान की कहानी

Success Story of Nadia Chauhan - Parle Agro (In Hindi)

आज देश में सॉफ्ट ड्रिंक्स के कई सारे देसी विदेशी ब्रांड्स प्रचलित हैं। लेकिन एक ब्रांड की पंचलाइन आपको आज भी याद होगी और वो हो 'फ्रेश एंड जूसी'। वैसे यह पंचलाइन अधूरी है, लेकिन इस अधूरी पंचलाइन से ही आप प्रोडक्ट को पहचान गए होंगे, इस प्रोडक्ट की पूरी लाइन है 'मैंगो फ्रूटी, फ्रेश एंड जूसी'।

फ्रूटी, यह प्रोडक्ट आज बच्चों, बड़ों, बूढ़ों सभी के बीच में फेमस है, लेकिन एक समय था, जब इसे बनाने वाली Parle Agro का Turnover सिर्फ 3 सौ करोड़ का था। प्रकाश चौहान फ्रूटी बनाने वाली कंपनी Parle Agro के Founder और CEO हैं, बाद में उनकी बेटी नादिया चौहान ने ब्रांड मैनेजर के रूप में कंपनी जॉइन की और कंपनी का Turnover 3 सौ करोड़ से 8 हज़ार करोड़ तक पहुँचा दिया।

आज जानिये नादिया चौहान की कहानी –

जन्म: 1985, California
पिता: प्रकाश चौहान, Parle Agro के Founder
शिक्षा: कॉमर्स ग्रेजुएट 
वर्तमान पद: Parle Agro की MD और CMO

17 साल की उम्र में जॉइन की कंपनी:

नादिया का जन्म 1985 में California में हुआ था, लेकिन उसके बाद वे मुंबई आ गयी। मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा करने के बाद वहीं से उन्होंने Commerce से Graduation किया। नादिया बचपन से ही अपने पिता के साथ कंपनी में जाती थी और वहाँ अपना समय बिताना उन्हें अच्छा लगता था। जब वे 19 साल की हुई, तब उन्होंने ब्रांड मैनेजर के रूप में कंपनी जॉइन कर ली। उसके बाद उनके लिए कई फैसलों ने कंपनी को ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया।

Bailley Packaged Drinking Water और Appy Fizz किया Launch

जब नादिया ने कंपनी जॉइन की, तब कंपनी सिर्फ फ्रूटी ही बनाती थी और उस समय कंपनी का Turnover 3 सौ करोड़ ही था। नादिया ने कई सारे फैसले लिए, पहले फ्रूटी का पैकेट हरे रंग का हुआ करता था, नादिया ने सुझाव दिया कि इसका रंग आम की तरह पीला कर दिया जाए। इसके बाद ना सिर्फ बच्चों, बल्कि बड़ों और बूढ़ों में भी फ्रूटी फेमस होने लगी। इसके अलावा नादिया ने सिर्फ एक ड्रिंक पर फोकस करने की बजाय और भी ड्रिंक्स Launch करने का फैसला लिया, तब Parle Agro ने Bailley Packaged Drinking Water और सेब से बनी Appy Fizz लांच की।

फ्रूटी में कुछ चेंजेस करने पर कंपनी की सेल्स में जबरदस्त उछाल आया, इसके साथ ही नादिया ने Bailley Packaged Drinking Water और Appy Fizz को भी लोगों के बीच फेमस कर दिया। आज लोग फ्रूटी के अलावा Bailley Packaged Drinking Water और Appy Fizz से भी बहुत अच्छे से परिचित हैं। जो कंपनी कभी सालाना 3 सौ करोड़ का बिज़नेस करती थी, उसी कंपनी ने 2022-23 में 8 हजार करोड़ का बिज़नेस किया। इसमें सिर्फ फ्रूटी का रेवेन्यू 4 हजार करोड़ का है। नादिया ने अपने फैसलों के आधार पर कंपनी की सेल को कई गुना बढ़ा दिया है। अब उनका लक्ष्य 2030 तक कंपनी का Turnover 20 हजार करोड़ रुपये तक पहुँचाना है।


Share Now

Related Articles

Piyush Pandey - जिस कंपनी में नहीं थी सिलेक्शन की उम्मीद, उसी के चेयरमैन बने

राकेश झुनझुनवाला: शेयर मार्केट में 5000 इंवेस्ट करके, बनाया 45 हज़ार करोड़ का साम्राज्य

Hitesh Chimanlal Doshi: ₹5,000 के उधार को हितेश चिमनलाल दोशी ने ₹43,000 करोड़ की कंपनी में बदला

गौतम अडानी कैसे बने भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन | Gautam Adani Biography in Hindi

Sanjay Pasi: छोटे से फैमिली बिजनेस को बनाया 2500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस एंपायर

मुंबई की दो बहनों ने मिलकर खड़ा किया 3,500 करोड़ रुपए का बिजनेस

एकसाथ 5 सरकारी परीक्षाएं पास कर बिहार की टीनू कुमारी ने रचा इतिहास

Nirmal Kumar Minda: गुड़गांव के सबसे अमीर व्यक्ति ने एक छोटी सी दुकान को 66 हज़ार करोड़ रुपए की कंपनी बना डाला

Share Now