6 करोड़ के बड़े नुकसान के बाद भी अमित कुमत ने खड़ी कर दी 2 हज़ार करोड़ की कंपनी

Success Story of Amit Kumat.

कोई भी व्यक्ति सालों साल की मेहनत के बाद अपने बिजनेस को शुरू कर पाता है। कड़ी मेहनत से शुरू किया गया ये बिजनेस अगर डूब जाए तो किसी भी बिजनेसमैन की हिम्मत टूट जाना बहुत आम बात है। लेकिन “Prataap Snacks Limited” के अमित कुमत ने बिजनेस डूब जाने के इस मुश्किल समय का ना सिर्फ सामना किया बल्कि दोबारा एक सफ़ल बिजनेस भी खड़ा किया।

अमित कुमत की इस सफलता ने आज बहुत से नए एंटरप्रेन्योर्स के लिए कभी ना हार मानने का उदाहरण भी है।

कौन हैं अमित कुमत?

अमित कुमत ने अमेरिका की “University of Southwestern Louisiana” से साइंस स्ट्रीम में अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी की। अमेरिका से लौटने के बाद पहले इन्होंने जॉब करने का सोचा लेकिन इन्हें कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली। जिसके बाद इन्होंने अपने पिता के कपड़े के बिजनेस में हाथ बंटाना शुरू किया। ये बिजनेस जब अच्छा चलने लगा तो अमित ने खुद का कुछ नया बिजनेस शुरू करने का फैसला किया।

साइंस की डिग्री लेकर कैसे बने आलू चिप्स की कम्पनी के मालिक

जिसके बाद उन्होंने अपनी साइंस की डिग्री का इस्तेमाल करके केमिकल मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर में अपने बिजनेस को शुरू किया। दुर्भाग्यवश ये बिजनेस चल नहीं सका जिसके कारण अमित कुमत को 6 करोड़ से भी ज्यादा का नुकसान हुआ। ये नुकसान उनके लिए इतना ज्यादा बड़ा था कि उन्हें ये तक सोचना पड़ने लगा था कि घर जाने के लिए बस के टिकट पर खर्चा करें या फिर पैदल ही चले जाएं।

इस मुश्किल दौर में भी अमित ने हार नहीं मानी और एक नए बिजनेस को खोलने के लिए कोशिशें शुरू कर दी। इसबार उन्होंने अपने भाई अपूर्व कुमत और दोस्त अरविंद मेहता के साथ मिलकर साल 2002 में ये कारोबार शुरू किया। उनके साथ मिलकर 15 लाख के इन्वेस्टमेंट के साथ स्नैक्स का बिजनेस शुरू किया। तीनों ने मिलकर इंदौर में आलू चिप्स और चीज़ बॉल्स जैसे स्नैक्स बनाने का काम शुरू किया।

सलमान खान को बनाया ब्रांड एंबेसडर

एक छोटे से कमरे से शुरू किया गया ये बिजनेस जल्द ही चल पड़ा और सेल्स तेज़ी से बढ़ने लगी। जिसके बाद साल 2003 में इन्होंने “प्रताप स्नैक्स लिमिटेड” को ऑफिशियली शुरू किया, जिसमें इन्होंने अपने ब्रांड का नाम “Yellow Diamond” रखा। धीरे धीरे कंपनी में स्नैक्स की वैरायटी को ये बढ़ाते चले गए और मार्केट के कई बड़े ब्रांड को इन्होंने टक्कर दी। इनकी सफलता का सबूत ये है कि इन्होंने अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया।

कभी भारी कर्ज़े में डूबे अमित कुमत आज 2000 करोड़ से ज्यादा की कम्पनी के मालिक हैं। आज देशभर में उनकी चार स्नैक्स फैक्ट्रियां मौजूद हैं, इनके प्रोडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूशन देश के  24 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश तक किया जाता है।

अमित कुमत की ये सफलता हमें सिखाती है कि अगर कुछ कर दिखाने की ठान ली जाए तो उसे करना मुश्किल हो सकता है नामुमकिन नहीं। बिजनेस में गिरकर कैसे वापस उठना है और किस तरह सफलता की ओर क़दम बढ़ाने हैं ये हमें अमित कुमत की इस कहानी से सीखने को मिलता है।


आपने इस कहानी से क्या सीखा हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।

Share Now

Related Articles

6 करोड़ के बड़े नुकसान के बाद भी अमित कुमत ने खड़ी कर दी 2 हज़ार करोड़ की कंपनी

हिना खान: कभी लोन लेकर शुरू किया था ब्यूटीपार्लर, आज बन चुकी हैं महाराजगंज की सफल महिला उद्यमी

क्यों IAS की नौकरी छोड़ लोगों के लिए अस्पताल बनाने लगे डॉ सैयद सबाहत अज़ीम

कैसे तय किया IPS ऑफिसर निधिन वाल्सन ने "कैंसरमैन से आयरनमैन" बनने तक का सफ़र

कभी नौकरी की तलाश में दर-दर भटकते थे बिहार के कुंदन, आज दूसरों को देते हैं रोजगार

Azim Premji: आज के दौर के दानवीर बिजनेसमैन

Kainaz Messman: एक्सीडेंट की वजह से छूटी शेफ की नौकरी, आज बना चुकी हैं करोड़ों की फूड कंपनी

Vandana Luthra: भारत में सेहत और सुंदरता से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए उठाया बड़ा कदम

Share Now