अमित कुमत: 6 करोड़ के बड़े नुकसान के बाद भी खड़ी कर दी 2 हज़ार करोड़ की कंपनी

Success Story of Amit Kumat.

किसी भी व्यक्ति के लिए अपने बिजनेस की शुरुआत करना कड़ी मेहनत और समर्पण की मांग करता है। सालों की कोशिशों से खड़ा किया गया बिजनेस अगर असफल हो जाए, तो आमतौर पर व्यक्ति की हिम्मत टूट जाती है। लेकिन “Prataap Snacks Limited” के अमित कुमत ने इस कठिन दौर का न सिर्फ डटकर सामना किया, बल्कि उन्होंने अपनी असफलता से सीखते हुए एक बार फिर सफलता का परचम लहराया।

अमित कुमत की इस सफलता ने आज बहुत से नए एंटरप्रेन्योर्स को कभी हार न मानने की प्रेरणा दी है।

कौन हैं अमित कुमत?

अमित कुमत ने अमेरिका के “University of Southwestern Louisiana” से साइंस में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। अमेरिका से लौटने के बाद, उन्होंने नौकरी की तलाश की, लेकिन मनपसंद काम नहीं मिलने के कारण उन्होंने अपने पिता के कपड़ों के व्यवसाय में हाथ बंटाना शुरू किया। जब यह व्यवसाय अच्छे से चलने लगा, तो अमित ने खुद का कुछ नया करने का फैसला किया और इस दिशा में पहला कदम उठाया।

साइंस की डिग्री लेकर कैसे बने आलू चिप्स की कम्पनी के मालिक.

अपनी साइंस की डिग्री का उपयोग करते हुए अमित ने सबसे पहले केमिकल मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बिजनेस शुरू किया। दुर्भाग्यवश, यह बिजनेस चल नहीं सका और उन्हें 6 करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान झेलना पड़ा। इस नुकसान के बाद उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि बस का टिकट खरीदने या पैदल चलने जैसे साधारण खर्चों पर विचार करना पड़ता था।

परिस्थितियाँ कठिन थीं, लेकिन अमित ने हार मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपने भाई अपूर्व कुमत और दोस्त अरविंद मेहता के साथ मिलकर एक नया बिजनेस शुरू करने की योजना बनाई। 2002 में, इन तीनों ने 15 लाख रुपये के शुरुआती निवेश के साथ स्नैक्स का बिजनेस शुरू किया। इंदौर में छोटे स्तर पर आलू चिप्स और चीज़ बॉल्स जैसे स्नैक्स का उत्पादन शुरू किया गया।

ब्रांड की सफलता और विस्तार.

शुरुआती कठिनाइयों के बावजूद, यह व्यवसाय जल्द ही सफल होने लगा और उनकी बिक्री में तेजी आई। 2003 में, अमित कुमत ने अपने बिजनेस को औपचारिक रूप से “Prataap Snacks Limited” के नाम से पंजीकृत किया और अपने ब्रांड का नाम “Yellow Diamond” रखा। धीरे-धीरे, उन्होंने स्नैक्स की वेरायटी बढ़ाई और अपने ब्रांड को भारतीय बाजार में स्थापित किया, जहां कई बड़े ब्रांड्स से उन्हें टक्कर मिल रही थी।

ब्रांड एंबेसडर सलमान खान और 2000 करोड़ का साम्राज्य.

अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को मजबूत करते हुए, अमित ने अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया। इससे उनके ब्रांड की पहचान और बढ़ी और कंपनी की बिक्री में भारी उछाल आया।

अमित कुमत की कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने वाले जज्बे का परिणाम यह है कि जो व्यक्ति एक समय कर्ज में डूबा हुआ था, वह आज 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कंपनी का मालिक है। देशभर में “Prataap Snacks Limited” की चार फैक्ट्रियां हैं और इसके प्रोडक्ट्स 24 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में बेचे जाते हैं।

अमित कुमत की कहानी हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो असफलता से डरता है। उनका सफर सिखाता है कि किसी भी चुनौती का सामना दृढ़ता से करने पर जीत पक्की होती है। बिजनेस में गिरकर कैसे उठना है और सफलता की ओर अपने कदम कैसे बढ़ाने हैं, यह अमित कुमत की यात्रा से हमें बखूबी समझ आता है।


आपने इस कहानी से क्या सीखा, हमें कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।

Share Now

Related Articles

Piyush Pandey - जिस कंपनी में नहीं थी सिलेक्शन की उम्मीद, उसी के चेयरमैन बने

राकेश झुनझुनवाला: शेयर मार्केट में 5000 इंवेस्ट करके, बनाया 45 हज़ार करोड़ का साम्राज्य

Hitesh Chimanlal Doshi: ₹5,000 के उधार को हितेश चिमनलाल दोशी ने ₹43,000 करोड़ की कंपनी में बदला

गौतम अडानी कैसे बने भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन | Gautam Adani Biography in Hindi

Sanjay Pasi: छोटे से फैमिली बिजनेस को बनाया 2500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस एंपायर

मुंबई की दो बहनों ने मिलकर खड़ा किया 3,500 करोड़ रुपए का बिजनेस

एकसाथ 5 सरकारी परीक्षाएं पास कर बिहार की टीनू कुमारी ने रचा इतिहास

Nirmal Kumar Minda: गुड़गांव के सबसे अमीर व्यक्ति ने एक छोटी सी दुकान को 66 हज़ार करोड़ रुपए की कंपनी बना डाला

Share Now