Schemes For Women Entrepreneurs: किसी भी देश की आर्थिक प्रगति को महिला उद्यमिता को बढ़ावा देकर गति दी जा सकती है. महिला उद्यमियों के उत्साह और दृढ़ संकल्प को ध्यान में रखते हुए सरकार ने भी विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं को व्यवसाय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रेरित करना, उनके स्टार्टअप को सफल बनाना और उनके सपनों को साकार करना है. इन योजनाओं के तहत महिलाओं को त्वरित वित्त, ऋण और अन्य सुविधाएं आसानी से मामूली शर्तों पर प्रदान की जाती हैं. ताकि वे अपने व्यवसायों को शुरू और बखूबी चला सके. Pradhan Mantri Mudra Yojana: जानें क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आपको कैसे मिल सकता इससे लाभ
इसी के मद्देनजर भारत में महिला उद्यमिता (Women Entrepreneurship) को प्रोत्साहन देने के लिए कई बैंक भी विशेष योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं खुद का बिजनेस शुरू कर सकती है या फिर पहले से स्थापित बिजनेस को बड़ा बना सकती है.
स्त्री शक्ति पैकेज (Stree Shakti Package)
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की इस योजना के तहत ऐसी कंपनियों को लोन मिलता है, जिसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा भागीदारी महिला की हो. इस स्कीम के तहत छोटे क्षेत्र की इकाइयों के लिए 5 लाख रुपये तक के लोन के लिए कोई सिक्योरिटी भी नहीं लगती है. इसमें ब्याज दर काफी कम है. यदि लोन 2 लाख रुपये से अधिक है, तो ब्याज दर पर 0.50 प्रतिशत रियायत दी जाती है. अधिक जानकारी के लिए पंजाब और सिंध बैंक की निकटतम शाखा से संपर्क करें या टॉल फ्री नम्बर 1800-11-2211 पर संपर्क करें.
सेन्ट कल्याणी स्कीम (Cent Kalyani Scheme)
यह योजना सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) द्वारा चलायी जा रही है. इस योजना के तहत 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता हैं. इसमें गारंटर की कोई आवश्यकता नहीं होती है, साथ ही प्रक्रिया शुल्क भी नहीं लिया जाता. 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिला उद्यमी इसके पात्र है. अधिक जानकारी के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की निकटतम शाखा से संपर्क करें या टॉल फ्री नम्बर 1800-22-1911 पर संपर्क करें.
उद्योगिनी स्कीम (Udyogini Scheme)
इस योजना का लाभ पंजाब और सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) द्वारा कृषि, खुदरा और छोटे व्यवसाय में शामिल महिला उद्यमियों को दिया जाता है. इसके तहत महिला उद्यमी लचीली शर्तों और रियायती ब्याज दरों पर व्यवसाय के लिए लोन प्राप्त कर सकती है. 18-45 वर्ष के आयु वर्ग के महिलाओं के लिए इस योजना के तहत लोन की अधिकतम राशि 1 लाख रुपये है. अधिक जानकारी के लिए पंजाब और सिंध बैंक की निकटतम शाखा से संपर्क करें या टॉल फ्री नम्बर 1800-419-8300 पर संपर्क करें.
महिला उद्योग निधि योजना (Mahila Udyam Nidhi Scheme)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा यह योजना शुरू की गयी है. महिला उद्योग निधि योजना के तहत महिला उद्यमियों को छोटे / लघु उद्योग क्षेत्र में नई परियोजनाओं की स्थापना करने और कमजोर इकाइयों के पुनर्वास करने में मदद पहुंचाई जाती है. इसके तहत अधिकतम ऋण अवधि 10 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की निकटतम शाखा से संपर्क करें या टॉल फ्री नम्बर 1800-180-2222 पर संपर्क करें.
अन्नपूर्णा स्कीम (Annapurna Scheme)
स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (State bank of Mysore) द्वारा पेश की गई यह योजना उन महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने फूड केटरिंग व्यवसाय (Food Catering Business) शुरू करने की योजना बनाई है या चला रही है. इसके तहत मिली राशि का उपयोग रसोई उपकरणों सहित व्यवसाय में आवश्यक विभिन्न सामान खरीदने के लिए किया जा सकता है. योजना के तहत 50,000 रुपये तक का लोन महिलाओं को दिया जाता है, जिसका भुगतान 36 किस्तों में किया जा सकता है. उम्मीदवार को रियायत दर पर इस लोन को पाने के लिए एक गारंटर की आवश्यकता होती है. अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक ऑफ मैसूर की निकटतम शाखा से संपर्क करें.