बड़े शहरों में छोटे बच्चों के खेलने के लिए या तो पार्क होते हैं या फिर खुले मैदान . लेकिन दोनों ही जगह पर बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त साधन नहीं मिल पाते हैं और खेल बच्चों के लिए उतना ही जरूरी है, जितना कि बाकी चीज़ें. बच्चों के लिए खेल कूद की विशेषता को उनके माता-पिता भी बखूबी समझ चुके हैं, यही कारण है कि पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए प्ले स्कूल या एडवेंचर पार्क (Adventure Park for Children) जैसे स्थानों की लगातार तलाश में रहते हैं, क्योंकि पेरेंट्स जानते हैं कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद भी बेहद आवश्यकत है. इसी वजह से चिल्ड्रन प्ले ग्राउंड (Children Play Ground Business) और एडवेंचर एरिया जैसे बिज़नेस की भी बाजार में भारी मांग हो रही है. अगर आप भी इस बिज़नेस में इनवेस्ट करने का मन बना रहे हैं तो यह इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे चिल्ड्रन प्ले स्कूल (Children Play School) की शुरुआत की जा सकती है.

  1. बिज़नेस नाम: हर बिज़नेस की शुरुआत किसी न किसी नाम के साथ की जाती है. इसलिए आपको भी अपने एडवेंचर एरिया को शुरू करने के लिए एक ऐसे नाम की जरूरत होगी, जिसके साथ बिज़नेस को रजिस्टर्ड कराया जा सके. नाम ऐसा होना चाहिए जो कि आपके बिज़नेस से ताल-मेल खाता हो. यानि कि आपके एडवेंचर या स्पोर्ट्स स्कूल का नाम ऐसा होना चाहिए जो खेल या फिर एडवेंचर की गतिविधियों से मैच करता हो. नाम काफी हद तक लोगों को आकर्षित करने का काम करता है, इसलिए नाम का चुनाव करते समय अच्छी तरह से विचार विमर्श जरूर करना चाहिए.
  2. रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस: बिज़नेस को शुरू करने के लिए उसके रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाना चाहिए. बिज़नेस को कानूनी व्यवधानों से सुरक्षित रखने के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया बेहद जरूरी होती है. अपने शहर में एडवेंचर पार्क या फिर चिल्ड्रन प्ले स्कूल को शुरू करने के लिए आपको नगर-निगम से संपर्क करना होगा और रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा.
  3. आवश्यक उपकरण: बच्चों के लिए एडवेंचर पार्क या फिर प्ले ग्राउंड को तैयार करने के लिए आपको सभी तरह के झूलों से लेकर एक व्यवस्थित पार्क को विकसित करने के लिए सभी जरूरी उपकरणों की आवश्यकता होगी. एडवेंचर के लिए रोब क्लाइंबिंग, स्केटिंग, बंजी जम्पिंग, रैपलिंग के लिए उपयुक्त उपकरणों को अपने एडवेंचर पार्क में शामिल करना होगा. इन सभी उपकरणों को आप किसी सप्लायर से भी खरीद सकते हैं.
  4. ट्रेनर: एडवेंचर पार्क में बच्चों की सुरक्षा का भी बेहद ध्यान रखना होता है. बच्चों को बिना किसी ट्रेनिंग के एडवेंचर पार्क में नहीं भेजा जाता है. बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए एक कुशल ट्रेनर की भी आवश्यकता होगी. एडवेंचर पार्क के लिए कुशल ट्रेनर को भी जरूर रखें जो बच्चों को ट्रेनिंग दे सके.

बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ उनका मानसिक विकास भी होना बेहद जरूरी है. इसलिए पेरेट्स अपने बच्चों के लिए एडवेंचर पार्क को ज्यादा सही मानते हैं. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं. यह काफी फायदेमंद बिज़नेस है, जिसकी शुरुआत कर आप अच्छी इनकम कमा सकते हैं.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।