वर्तमान समय में पूरी दुनियाभर की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के चलते चरमरा गई है. महामारी से आर्थिक मंदी का संकट और गहरा गया है, परिणामस्वरूप अब तक अनगिनत लोग बेरोजगार हो चुके है. पिछले कुछ महीनों में लोगों की इनकम तेजी से घटी है. ऐसे कठीन वक्त में जरूरतों को पूरा करने के लिए कमाई का नया जरिया खोजना ही समझदारी है.

होम-बेस्ड बिजनेस शून्य या मामूली लागत के साथ शुरू किया जा सकता है. जिसमें केवल आपका टैलेंट और रूचि मायने रखता है और थोड़ा सा अनुभव काम को और भी आसान बना देता है. दुनिया के कई बड़े व्यवसायी ऐसे है, जिन्होंने अपने सफर की शुरुआत होम-बेस्ड बिजनेस से ही की थी. कुछ आसान होम-बेस्ड बिजनेस आईडिया हम आपकों इस आर्टिकल के जरिए दे रहे है.

फ्रीलांस राइटिंग

खुद पर निर्भर यह शायद सबसे सस्ता व्यवसाय है. अगर आपकी राइटिंग स्किल्स बेहतरीन है तो, इस काम से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. याद रखें कि लेखन कई रूपों से होता है. यहां न्यूज़ आर्टिकल से लेकर मार्केटिंग मटेरियल और यहां तक ​​कि धन्यवाद नोट भी लिखने का मौका मिलता है. साथ ही, यदि आपकी व्याकरण और पंक्चुएशन पर पकड़ अच्छी है तो कंपनियां आपको फ्रीलांस संपादक बनाकर मोटी रकम दे सकती है. फ्रीलांस लेखन का कभी अंत नहीं हो सकता है. खुद को लेखन में निपुण बनाने के लिए कार्यशालाओं में जाएं और लेखकों से मिले.

सोशल-मीडिया विशेषज्ञ

आज के इंटरनेट युग में हर कोई सोशल मीडिया पर है. आज नेता से लेकर राजनेता और आम आदमी तक सभी सोशल मीडिया से जुड़े है. किसी भी तरह की बिक्री करने वाले आर्गेनाइजेशन को हर तरीके से मार्केट की समझ रखने के लिए सोशल मीडिया पर पकड़ मजबूत रखना पड़ता है. इसलिए अच्छे सोशल-मीडिया विशेषज्ञों की डिमांड बहुत अधिक है. सोशल-मीडिया विशेषज्ञ के लिए सबसे पहले अपना ऑडियंस बनाना बेहद आवश्यक है. इसके बाद ही किसी दूसरों को अपनी सेवाओं की पेशकश की जा सकती है. इसके लिए अपना लक्ष्य क्षेत्र निर्धारित करें, उस समुदाय में अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बनाएं और वहां संपर्क बनाना शुरू करें. शुरुआत के लिए सबसे अच्छी जगह ट्विटर है.

पर्सनल कंप्यूटर ट्रेनिंग

मानो या न मानो, बहुत से लोग अभी भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से आज भी परिचित नहीं है. विशेष रूप से पॉवरपॉइंट का उपयोग करने का सही तरीका नहीं जानते हैं. ऐसे में आप बेसिक सॉफ्टवेयर की जानकारी के साथ ही अन्य लोगों को कंप्यूटर सीखा सकते है. हालांकि पर्सनल कंप्यूटर ट्रेनर बनने से पहले एक पाठ्यक्रम और मार्केटिंग प्लान बनाने की आवश्यकता होगी. इसमें आपको यह तय करने की आवश्यकता होगी कि सिखने वाले के पास आप जाएंगे या वह आपके पास आएगा. लेकिन यह अवसर पर भी निर्भर करता है.

होम ट्यूटरिंग

आज शिक्षा क्षेत्र में प्रतियोगिता बहुत बढ़ गई है. शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाना एक कठीन टास्क बन गया है. ऐसे में नर्वस माता-पिता अपने बच्चों को किसी क्लासेस में डालने की बजाय होम ट्यूशन करवाना पसंद करते है. हालांकि होम ट्यूटरिंग करने के लिए आपको एक क्षेत्र में महारथ हासिल होना जरुरी है, लेकिन किसी भी विषय से इसकी शुरुआत की जा सकती है. तरजीह पाने के लिए आपको अपने अगल-बगल रहने वाले पैरेंट्स व बच्चों को अच्छे से समझना होगा और फिर यह सुनिश्चित करना होगा की आपका लक्ष्य-क्षेत्र क्या है.