एक समय हुआ करता था जब लोग मीलों दूर चलने के लिए किसी बैलगाड़ी या फिर किसी दूसरे साधन का सहारा लिया करते थे, लेकिन आज मीलों का सफर कुछ घंटों में न सिर्फ तय कर लेते हैं बल्कि उस समय को यादगार भी बना लेते हैं। आज के दौर में किसी भी सफर को यादगार और सरल बनाने में टैक्सी या फिर कैब (Cab)  की बेहद जरूरी भूमिका हो गई है। टैक्सी की जरूरत आज रोजमर्रा की दूसरी ही बाकी चीज़ों के जैसी ही हो गई है। एक आकड़ा कहता है कि 2017 में 1356 मिलियन यूजर्स (Users) ने अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए टैक्सी का सहारा लिया है और 2024 तक यह संख्या 1588 मिलियन होने वाला है। इसलिए आज बात टैक्सी बिज़नेस की होगी ताकि अगर आप टैक्सी बिज़नेस (Taxi Business Idea) को शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आपको भारी ज्ञान हमारे इस आर्टिकल के जरिए दिया जा सके।

कैसे करें शुरूआत (How To Start): टैक्सी या कैब बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक कार की जरूरत होगी। किसी अच्छे ब्रांड की कार खरीदना आपका पहला काम होगा। यह एक बार का निवेश (One Time Investment)  होता है इसलिए अगर आपके पास फंड (Fund) नहीं है तो आप किसी बैंक से लोन (Bank Loan) लेकर इस बिज़नेस का श्रीगणेश कर सकते हैं। एक बार की इन्वेस्टमेंट से आप लंबे समय तक काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और अच्छी रणनीतियों (Good Strategies) के साथ शुरू किया गया बिज़नेस आपको कई टैक्सी का मालिक भी बना सकता है।

कैसे आगे बढ़ेगा बिज़नेस (How will Grow Taxi Business): बिज़नेस को शुरू करने के साथ ही उसे कैसे आगे बढ़ाया जाए इसके लिए भी अच्छी रणनीतियां बनाना जरूरी होता है। इसलिए अब बात करते हैं कि अपने कैब या टैक्सी बिज़नेस (Cab Business) को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।

टैक्सी बुकिंग एप (Taxi Booking App): आज के दौर में हर व्यक्ति शायद अपने-अपनों से दूर रह लेता है लेकिन अपने फोन से दूर नहीं रह पाता है। मोबाईल एप्लीकेशन्स (Mobile Application)  ने लोगों के जीवन को आसान बनाने के साथ ही बिज़नेस को लोगों तक पहुंचाने का भी अच्छा तरीका बनाया है। इसलिए आपको भी अपने टैक्सी बिज़नेस के लिए टैक्सी बुकिंग एप (Taxi App Development) का निर्माण कराना होगा।

टैक्सी बुकिंग एप्लीकेशन में टैक्सी नंबर, कार मॉडल, ड्राईवर का नाम, यूजर का लोकेशन एक्सेस फेसेलिटि के साथ ही और भी जरूरी फीचर होने चाहिए। टैक्सी बुकिंग एप्लीकेशन को आप जितना यूजर फैंड्ली (User Friendly)  बनाएंगे उतना ही आपके बिज़नेस के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन यकीन मानिए यह एप्लीकेशन आपके बिज़नेस को बढ़ाने में सबसे ज्यादा कारगर साबित होगा।

किन बातों का रखें ख्याल: अब उन बातों का जिक्र करते हैं जिनका आपको बिज़नेस की शुरूआत से पहले ध्यान रखना चाहिए।

  • टैक्सी ड्राईवर का वैरिफिकेशन (Taxi Driver Verification) जरूर किया जाना चाहिए। किसी भी यूजर के लिए सुरक्षा सबसे पहला विचार होता है, जिसके बारे में यूजर टैक्सी बुक करने से पहले ही कई बार सोचता है। इसलिए ड्राईवर का वैरिफिकेशन पहले चरणों में से एक होना चाहिए।
  • टैक्सी या कैब का रखरखाव (Maintenance) अच्छी तरह से होना चाहिए। ध्यान रहे कि टैक्सी समय पर गैराज में भेजकर उसकी मरम्मद से लेकर साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

इस तरीकों के साथ आप टैक्सी बिज़नेस को शुरू भी कर सकते हैं और उसे आगे भी बढ़ा सकते हैं।


इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।