कोरोना वायरस महामारी के दौर में योग को लोगों ने तेजी से अपनाया है. देश-विदेश हर जगह लोग स्वास्थ्य रहने के लिए योगा को तरहीज दे रहे है. यही वजह है कि आज योग करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जाता है, जिन्होंने योग का अंतरराष्‍ट्रीयकरण करने में बड़ी भूमिका निभाई है. वर्तमान समय में योग इंडस्ट्री सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली इंडस्ट्रीज में से एक बन है. योग के माध्यम से दुनियाभर में लोग स्वस्थ जीवन जी रहे हैं और देश और विदेशों में योग सिखाकर लोग खूब कमाई भी कर रहे हैं.

योग के जरिए आप भी खूब पैसे कमा सकते हैं. योगा इंस्ट्रक्टर की हर जगह बहुत डिमांड है. अगर आपके पास काबिलियत है तो आप भी योग के जरिए बहुत पैसा कमा सकते हैं और एक शानदार जीवन जी सकते हैं. आज कल स्कूल में भी योगा इंस्ट्रक्टर की डिमांड है. कॉरपोरेट कल्चर में कंपनियां अपने कर्मचारियों को योग सिखाने के लिए ट्रेनर बुलाती हैं. आप चाहे तो खुद का ट्रेनिंग सेंटर भी खोल सकते हैं. योग से आप स्वस्थ जीवन और पैसे दोनों पा सकते हैं.

योग सर्टिफिकेट प्राप्त करें

योग के जरिए कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेनिंग करनी होगी और सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा. देश में कई योग इंस्‍ट्रीट्यूट हैं, जहां से आप योग सीखकर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं और इसके बाद योग के जरिए कमाई भी कर सकते हैं. सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आप आसानी से अपना योगा ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते हैं.

बिजनेस प्लान बनाएं

अपना योगा सेंटर खोलने के लिए आपको एक सही बिजनेस प्लान बनाना होगा. आपके बिजनेस प्लान में योगा क्लासेस के रेट्स भी शामिल होंगे. योग प्रशिक्षकों की फीस क्षेत्र के अनुसार बदलती है. छोटे शहरों में जहां रेट्स कम होते हैं तो वहीं बड़े शहरों में इनके रेट्स अधिक होते हैं. आप कितने बैच में लोगों को योग सिखायेंगे? एक बैच में कितने लोग रहेंगे? यह सब पहले से सुनिश्चित कर लें.

सही लोकेशन चुनें

योग सेंटर के लिए सही लोकेशन चुनना बहुत जरूरी है. प्रकृति के आस पास वाले स्थानों को प्राथमिकता दें. हालांकि शहरों में इसकी संभावना कम है. बड़े शहरों में योग सेंटर के लिए शांति वाले स्थानों का चयन करें. इस दौरान यह जरूर ध्यान रखें कि लोगों को आपकी लोकेशन तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

Logo और वेबसाइट बनाएं

अपना खुद का योगा बिजनेस शुरू करने के लिए एक अच्छा लोगो और वेबसाईट जरुर बनाएं. इसके जरिए आप लोगों का ध्यान अपने बिजनेस की ओर खींच सकते हैं. अपनी वेबसाइट पर अपने योगा सेंटर से जुड़ी हर जानकारियों को शेयर करें.

ग्राहकों से रिलेशन मेंटेन करें

किसी भी अन्य बिजनेस की तरह इस बिजनेस में भी आपको ग्राहकों से रिलेशन मेंटेन करना होगा. आपके योग सेंटर में किस तरह योग सिखाया जाता है यह सबसे महत्त्वपूर्ण है. योगा ट्रेनिंग के दौरान हर व्यक्ति पर ध्यान दें उन्हें पर्सनल अटेंशन दें और योग सिखाएं. आपके तरीके से लोग प्रभावित होंगे तभी आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा.