बिज़नेस की शुरुआत करने की इच्छा हर व्यक्ति की होती है, लेकिन कई वजहों से कई स्टॉर्ट-अप प्लॉन्स बनने से पहले ही खत्म हो जाते हैं. कई बार बजट की परेशानी की वजह से तो कई बार किसी अच्छे बिज़नेस प्लॉन (Business Ideas) का न होना भी बिज़नेस के शुरू नहीं होने का कारण बनता है. अगर आप भी बिज़नेस (New Business Ideas) करना चाहते हैं लेकिन आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपको किस बिज़नेस में हाथ आज़माना चाहिए, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ स्टॉर्ट-अप बिज़नेस प्लॉन्स (Innovative Startup Ideas In India) के बारे में बताएंगे जिन्हें आप शुरू कर सकते हैं.

कम्प्यूटर सेंटर:  हम एक ऐसे युग में रहते है, जहां पर स्कूल के एग्जाम से लेकर बड़ी कंपनियों के ऑडिट भी कम्प्यूटर की मदद से होते हैं. किसी फॉर्म को भरना हो या फिर बिजली के बिल को ही क्यों न भरना हो हर छोटे-बड़े काम को एक्यूरेसी (Accuracy) के साथ पूरा करने के लिए कम्प्यूटर की सहायता ली जाती है. लोगों की इन्हीं जरूरतों को पूरा करने का ज़रिया बन सकता है आपका बिज़नेस. अगर आपके पास अच्छा बजट है तो कम्प्यूटर बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए आपको कम्प्यूटर के साथ कुछ जरूरी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी. कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर भी होते हैं जिन्हें खरीदना पड़ता है और उनके रख-रखाव के लिए एंटी वायरस की भी आवश्यकता होती है. इसके अलावा कम्प्यूटर सेंटर में अच्छे ट्रेनर की भी जरूरत होगी. इसलिए इस बिज़नेस के लिए आपको शुरू में अच्छे फंड की आवश्यकता होगी, लेकिन एक बार शुरू होने के बाद सही रणनीतियों के साथ बिज़नेस रन करने पर आपको इस बिज़नेस अच्छा मुनाफा मिलेगा.

फिटनेस सेंटर: भारत में 65 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 साल है. इस वजह से भारत को युवा देश भी कहा जाता है और बदलते दौर में लोग अपनी सेहत के प्रति काफी सजग रहने लगे हैं. फिटनेस की बात जब भी आती है तो अधिकतर लोग जिम जाकर खुद फिट रखना ज्यादा सही मानते हैं. तो अगर आपके पास अच्छा बजट है और अपने पैसे को अधिक पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह फिटनेस बिज़नेस या फिटनेस सेंटर आपके लिए सबसे फायदेमंद बिज़नेस में से एक हो सकता है. जिम बिज़नेस में आपको जरूरी मशीनें और अच्छे ट्रेनर की आवश्यकता होती है.

अच्छी मशीनों और बढ़िया ट्रेनर के साथ ही बेहतरीन रणनीतियां आपके स्टॉर्ट-अप बिज़नेस (Start-up Business) को मुकाम हासिल कराएंगी. आप जिम में कस्टमर के लिए किस तरह के पैकेज या सर्विस को देना चाहते हैं, इन बातों को आपको अपने बिज़नेस मॉडल (Business Model) में शामिल करना होगा. इस बिज़नेस में भी शुरुआत में अच्छे बजट की आवश्यकता होगी, लेकिन इस बिज़नेस में लाखों की कमाई का अवसर है.

इवेंट मैनेज़मेंट या वैडिंग प्लॉनिंग बिज़नेस: भारत में हर साल शादी के सीजन में अनेकों शादियां होती है. इसके अलावा साल भर ही बड़ी-बड़ी कंपनियां महत्वपूर्ण इंवेंट्स का आयोजन करती है. अगर आप इवेंट मैनेज़मेंट या वैडिंग प्लॉनिंग बिज़नेस के बारे में समझ रखते हैं तो आप इस बिज़नेस को शुरु कर सकते हैं. इवेंट मैनेज़मेंट या वैडिंग प्लॉनिंग बिज़नेस भी सफल बिज़नेस में से एक है. किसी भी तरह के इवेंट को कैसे कवर किया जाता है, किस तरह से इवेंट या किसी शादी की प्लॉनिंग के लिए बजट की तैयारी की जाती है, इन बातों को आप विस्तारपूर्वक जानतें हों. छोटे स्तर पर इवेंट मैनेज़मेंट या वैडिंग प्लॉनिंग कंपनी को शुरू करने लिए आपको ज्यादा निवेश (Low Investment Ideas) की आवश्यकता नहीं होती है.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।