कम लागत में ज्यादा रिटर्न वाले बिज़नेस प्लान को आपको जरूर आज़माना चाहिए
स्टार्टअप बिजनेस के लिए छोटे व्यापारी अक्सर ऐसे बिजनेस की तलाश करते हैं, जो कम लागत में शुरू किए जा सके और जिनमें मुनाफा भी अच्छा खासा हो. कम इनवेस्टमेंट वाले बिजनेस (Best Small Business to Start) में अगर किसी बिजनेस की शुरुआत की जाती है तो जोखिम होने की स्थिति में भी आप जल्दी ही संभल जाते हैं, लेकिन ज्यादा लागत के साथ शुरू किए गए बिजनेस में नुकसान हो तो व्यापारी को काफी दिक्कतें आती हैं. इसलिए कम लागत वाले बिजनेस व्यापारियों की पहली पसंद होते हैं.
अगर आप भी कम खर्च में शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में सर्च कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं, जो कम पैसों में शुरू हो जाते हैं लेकिन मुनाफा भी अधिक कमा कर देते हैं.
1. कुरियर सर्विस बिजनेस (Courier Service Business Idea)
बढ़ते ई-कॉमर्स बिजनेस ने एक दूसरे बिजनेस की मांग को भी बढ़ाने का काम किया है. कुरियर सर्विस कम बजट में शुरू होने वाला एक ऐसा ही बिजनेस है, जो आपको मोटा मुनाफा कमा कर दे सकता है. कुरियर सर्विस की आज बाजार में अच्छी खासी मांग है. हर व्यक्ति के जीवन को आसान बनाने का काम कुरियर सर्विस ने किया है. यह ऐसा बिजनेस है, जिसे कई तरीको से कम लागत में शुरू किया जा सकता है और बिजनेस को विस्तार भी दिया जा सकता है और अधिक लाभ भी कमाया जा सकता है. कुरियर बिजनेस को आप किसी जानी-मानी कुरियर कंपनी के साथ जुड़कर भी शुरू कर सकते हैं. कई बड़ी कुरियर कंपनियाँ हैं, जो अपनी फ्रेंचाइज़ी देने का काम करती हैं. फ्रेंचाइजी के माध्यम से बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको बिजनेस ट्रेनिंग भी मिल जाएगी, जिससे आप बिजनेस की समझ विकसित कर सकते हैं.
2. हैंडक्राफ्ट प्रोडक्ट निर्माण बिजनेस (Handcraft Product Manufacturing Business)
बदलते दौर में अक्सर लोगों को हाथ से बनी चीज़ें काफी आकर्षित करती हैं. इससे कारीगरों को व्यवसाय भी मिलता है. हैंडक्राफ्ट प्रोडक्ट निर्माण बिजनेस भी ऐसे ही बिजनेस में से एक है, जो कम लागत में शुरू किया जा सकता है और इसमें भी अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. हैंडक्राफ्ट बिजनेस को अधिक लोगों तक पहुंचाने और उसे तरक्की दिलाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा सकता है. सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है.
3. खुदरा व्यापार (Retail Business)
छोटे व्यापारियों के लिए रिटेल बिजनेस, बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस (Best Startup Business Plan) का अच्छा उदाहरण है. इस बिजनेस की शुरुआत से पहले आपको निर्णय लेना होगा कि किस तरह के प्रोडक्ट को आप रिटेल में बेचना चाहते हैं. कॉस्मेटिक, क्लोथ्स, होम डेकोर प्रोडक्ट्स या फिर एफएमसीजी प्रोडक्ट्स (FMCG Products). प्रोडक्ट्स का चुनाव कर आप इस बिजनेस का शुभारंभ कर सकते हैं. खुदरा व्यापार को कम निवेश में भी शुरू किया जा सकता है और ज्यादा इनवेस्टमेंट के साथ भी शुरू किया जा सकता है. आपके खुदरा व्यापार को ई-कॉमर्स साइट्स का साथ मिल जाएगा और आप दूर-दराज के कस्टमर तक भी अपने प्रोडक्ट को आसानी से पहुंचा कर अपनी सेल बढ़ा सकते हैं.
कम लागत में शुरू किए जाने वाले यह तीन व्यापार आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकते हैं. बस आपको इनमें हाथ आज़माने से पहले एक अच्छी रिसर्च भी जरूर करनी चाहिए. अगर बिना रिसर्च करे किसी बिजनेस कि शुरुआत आप करेंगे तो शुरुआत में ही बड़ी गलती कर जाएंगे. इसलिए बिजनेस के आरंभ से पहले रिसर्च पहला काम होना चाहिए. बिना पैसे के व्यापार कैसे करें, इस बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.