सही मार्गदर्शन किसी भी लक्ष्य को पाने में बेहद अहम भूमिका निभाता है. व्यापार की दुनिया हो या फिर दूसरा कोई क्षेत्र, एक मेंटर के मार्गदर्शन से ही सफलता के शिखर पर पहुंचना संभव हो पाता है. ऐसे कई बड़े नाम है जिन्हें सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचाने के पीछे एक अच्छे मेंटर का हाथ है.

अमेरिकन यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च बताती है कि अधिकतर स्टॉर्ट-अप के फेल होने का एक प्रमुख कारण सही मेंटरशिप का नहीं होना भी है. रिसर्च यह भी कहती है कि अमेरिका में 43 प्रतिशत से भी ज्यादा स्टॉर्ट-अप ऐसे हैं जो किसी कंसल्टैंट के बजाय एक अच्छे मेंटर को चुनना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप स्टॉर्ट-अप (Startup Plan) के शुरुआत की योजना बना रहे हैं तो निश्चित ही आपके पास एक ऐसा मेंटर होना चाहिए जो आपके स्टॉर्ट-अप को सफलता दिलाने में न सिर्फ आपकी मदद करे बल्कि आपको गलत निर्णय लेने से भी बचाए. इसके साथ ही वो आपके भीतर छुपी प्रतिभा या स्किल्स को पहचान कर उन्हें निखारने का भी काम करे.

बात इसी विषय पर करते हैं कि कैसे एक सही मेंटर आपके स्टॉर्ट-अप को सफलता दिलाने में मदद करता है और किस तरह से आप स्टॉर्ट-अप बिज़नेस के लिए एक मेंटर की तलाश कर सकते हैं?

  1. हर परेशानी का हो हल

स्टॉर्ट-अप करना कोई सामान्य बात नहीं होती है. एक स्टॉर्ट-अप प्लॉन आपकी पूरी दिनचर्या को प्रभावित करने के साथ ही अनगिनत परेशानियों का कारण भी हो सकता है, लेकिन यह वही समय होता है, जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति या मार्गदर्शक हो जो आपको उन परेशानियों का हल करने में मदद कर सके. एक ऐसा अनुभवी सारथी जो आपके स्टॉर्ट-अप के लिए सही योज़ना का निर्माण करने के साथ ही आपको समय-समय पर स्टॉर्ट-अप में आने वाली परेशानियों का हल तलाशनें में आपकी मदद भी करे. ऐसा मेंटर जिसके पास व्यापारियों समस्याओं को सुलझानें का अच्छा अनुभव हो.

  1. स्ट्रांग नेटवर्क से मिलेगी मदद

व्यवसाय जगत में कनेक्शन का सबसे ज्यादा मोल होता है. व्यापार जगत में आप शायद नए हो सकते हैं इसलिए ही आपको किसी ऐसे मेंटर की जरूरत होगी जिसके पास एक अच्छा नेटवर्क हो, जो स्टॉर्ट-अप को आगे बढ़ाने में मदद करने वाले इनवेस्टर्स, बिज़नेस पार्टनर्स और बेहतर क्लाइंट के साथ अच्छी रिलेशनशिप शेयर करता हो. स्ट्रांग नेटवर्क ही किसी भी स्टॉर्ट-अप को आगे बढ़ाने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाता है, इसलिए एक ऐसा मेंटर चुनें, जो स्ट्रांग नेटवर्किंग पावर रखता हो.

  1. कनेक्शन करें बिल्ड तभी करें चुनाव

बिज़नेस मेंटर वह व्यक्ति होता है, जो आपको बिज़नेस की दुनिया के अच्छे-बुरे चरणों के साथ ही उनसे सतर्क रहने और बिज़नेस को किस तरह से आगे बढ़ाना है, उसके तरीको को सीखाता है. इसलिए ही मेंटर को बिज़नेस गुरु भी कहा जाता है. लेकिन अपने स्टॉर्ट-अप के लिए मेंटर का चुनाव करते समय आपको कुछ और बातों का भी ध्यान रखना चाहिए. आपका मेंटर वही होना चाहिए, जिसके साथ आप एक स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हों.

मेंटर ऐसा होना चाहिए जो समय-समय पर आपको बिज़नेस के लिए मोटिवेट और प्रोत्साहित तो करे ही साथ ही उसके साथ आप पर्सनल कनेक्शन भी शेयर करते हों. जिसके साथ आप अपने नकारात्मक पहलूओं को भी साझा करते समय काफी सजह महसूस करते हों. आपके मेंटर और आपके बीच में विश्वास का रिश्ता काफी गहरा हो. आप पर्सनली और प्रोफेश्नली दोनों ही स्थितियों में अपने मेंटर के साथ स्ट्रांग कनेक्शन फील करते हों. ऐसा ही मेंटर आपके बिज़नेस और आपकी पर्सनल ग्रोथ को सफलता दिलाता है.

बिज़नेस के क्षेत्र में ग्रोथ पाने के लिए एक मेंटर का होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि वह व्यक्ति अपने अनुभवों को आपके व्यापार में साझा कर आपके व्यापार की तरक्की के लिए मार्ग बनाता है. इसलिए स्टॉर्ट-अप की शुरुआत में ही आपको एक अच्छे मेंटर का चुनाव अवश्य करना चाहिए.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, इसके बारे में आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बता सकते हैं.